Pages

Wednesday, August 21, 2019

bpssc si recruitment 2019

 बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्तियां जारी की हैं। इनमें दारोगा की 2064, सार्जेंट की 215 और सहायक जेल अधीक्षक की 167 वैकेंसी है। साथ ही सहायक जेल अधीक्षक के 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। 22 अगस्त यानी आज से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है। उम्मीदवार का 01.01.2019 अथवा इसके पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष है। अन्य वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान है। 

BPSSC बिहार पुलिस दारोगा भर्ती 2019: आवेदन आज से, Step By Step जानें पूरी प्रक्रिया

https://www.livehindustan.com/career/story-bpssc-bihar-police-recruitment-2019-apply-online-for-2446-si-sergeant-and-asj-posts-from-today-know-full-process-2702705.html

Sent from Hindustan Android App. 
Download from here 
https://www.livehindustan.com/apps/ 

No comments:

Post a Comment